आठ साल से हाथीपांव से जूझ रहे राजेन्द्र को मिला सहारा, जिला चिकित्सालय में इलाज शुरू, मुख्यमंत्री विशेष योजना से इलाज के लिए रायपुर होंगे रेफर

आठ साल से हाथीपांव से जूझ रहे राजेन्द्र को मिला सहारा, जिला चिकित्सालय में इलाज शुरू, मुख्यमंत्री विशेष योजना से इलाज के लिए रायपुर होंगे रेफर

बेहतर चिकित्सा के लिए किया जाएगा रायपुर रेफर – सीएमएचओ डॉ. जात्रा

सीएम कैंप कार्यालय बना जिलेवासियों के लिए संजीवनी बूटी

जशपुर,16 अप्रैल 2025/ मंगलवार को सीएम कैंप कार्यालय में मदद की आस लेकर पहुंचे 8 वर्षों से हाथीपांव की बीमारी से जूझ रहे पत्थलगांव विकास खंड के पुरानी बस्ती निवासी श्री राजेन्द्र सारथी का इलाज जिला चिकित्सालय में पहुंचते ही शुरू हो गया है। सीएमएचओ डॉ. जी.एस जात्रा ने बताया की सबसे पहले मरीज के संक्रमण को कंट्रोल किया जा रहा है। उनका आयुष्मान कार्ड भी अपडेट किया गया है। इसकी सहायता से 5 लाख रूपए तक का इलाज किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से भी इलाज की व्यवस्था की जा रही है। जिला चिकित्सालय से राजेन्द्र को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जाएगा, ताकि विशेषज्ञों की देखरेख में उनका समुचित इलाज हो सके। कल मंगलवार को राजेन्द्र ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई थी, जिसके बाद तत्काल उन्हें एम्बुलेंस से जशपुर जिला चिकित्सालय भेजा गया।

राजेन्द्र सारथी की कहानी बेहद मार्मिक है। बीमारी की वजह से उनका पैर पहले ही ऑपरेशन के बावजूद ठीक नहीं हो पाया था। लंबे समय से आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझते हुए उनका पारिवारिक जीवन भी बिखर गया। पत्नी उन्हें छोड़कर जा चुकी है, और अब उनकी वृद्ध माँ उनकी व उनकी 5 साल की बेटी की देखभाल करती हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सीएम कैंप कार्यालय बगिया मानवीय संवेदनाओं का केंद्र बन गया हैं और जिलेवासियों के लिए संजीवनी बूटी साबित हो रहा है। पीड़ित राजेन्द्र सारथी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सीएम कैंप कार्यालय का हृदय से आभार जताया है।

Jashpur