जशपुर, 15 अप्रैल 2025 : जशपुर जिले में पुलिस महकमे की लापरवाही एक बार फिर चर्चा में है, जब न्यायालय पेशी के दौरान दुष्कर्म के दो गंभीर आरोपियों के भाग जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई। यह मामला तब और भी गंभीर हो गया जब जांच में यह सामने आया कि तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में पूर्ण रूप से सतर्क नहीं थे, जिसके चलते आरोपी पुलिस हिरासत से चकमा देकर फरार हो गए। इस गंभीर लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जशपुर के एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरक्षकों को निलंबित कर रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की प्रारंभिक जांच का जिम्मा एसडीओपी को सौंपा गया है।
दिनांक 11.04.2025 को धारा 376 भा.द.वि. के 02 मुल्जिम नेलसन खाखा पिता पात्रिक खाखा एवं डिक्सन खाखा पिता ख्रिस्तोफर खाखा को जिला जेल जशपुर से पेशी हेतु कुनकुरी न्यायालय में ले जाया गया था। उक्त दोनों मुल्जिम को आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा के द्वारा माननीय न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था, सुनवाई पश्चात् उनके पूर्ण रूप से सतर्क न होने के कारण वापस लाॅकअप में लाने के दौरान उपरोक्त दोनों मुल्जिम उनके अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गये, जो उनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है।
उक्त गंभीर लापरवाही बरतने पर आर.क्र. 721 दिलीप बैरागी एवं आर.क्र. 110 विपिन तिग्गा को SSP जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा निलंबित कर रक्षित केन्द्र जशपुर संबद्ध किया गया है, नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। निलंबित कर्मचारियों के विरूद्ध प्राथमिक जाॅंच हेतु एसडीओपी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा को सौंपा गया है।