जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : धर्मांतरण कराने वाले दो महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, टीवी-मोबाइल सहित प्रचार सामग्री जब्त, इंदौर और रायपुर से कनेक्शन, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : धर्मांतरण कराने वाले दो महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, टीवी-मोबाइल सहित प्रचार सामग्री जब्त, इंदौर और रायपुर से कनेक्शन, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

जांजगीर-चांपा. 14 अप्रैल 2025 : जांजगीर-चांपा जिले में धर्मांतरण के प्रयासों को लेकर चाम्पा पुलिस ने बड़ी और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सुनियोजित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बीमारी ठीक करने का झांसा देकर भोली-भाली जनता को मानसिक रूप से प्रभावित कर धर्म परिवर्तन कराने वाले इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित प्रचार सामग्री भी जब्त की गई है। यह कार्रवाई धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत पंजीबद्ध की गई है, जो राज्य में सक्रिय ऐसे प्रयासों पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई ने जिला पुलिस की सतर्कता और संवेदनशीलता को दर्शाया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12 अप्रैल 2025 को थाना चांपा पुलिस को स्थानीय व्यक्तियों के माध्यम से सूचना मिली थी कि बीडीएम हॉस्पिटल रोड स्थित मोदी काम्प्लेक्स बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में कुछ व्यक्तियों के द्वारा आसपास के लोगों को मानसिक रूप से तथा प्रलोभन देकर बीमारी ठीक करने का दावा करते हुए बहला फुसला कर धर्मांतरण करा रहे हैं।

जिसकी सूचना मिलने पर सूचना से तत्काल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीओपी (SDOP) चाम्पा श्री यदुमणी सिदार को अवगत कराया गया। जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल कारवाई करने के निर्देश दिये गये। मिले निर्देश पर थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम मौके की ओर रवाना की गई, टीम के द्वारा आरोपियों को पकड़ा गया।

Crime