वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी जशपुर, कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा तीन आदतन बदमाशों को छः माह के लिए किया गया जिला बदर.
लोक शांति भंग होने के अंदेशा पर छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के अंतर्गत की गई जिला बदर की कार्यवाही, जशपुर जिले के तीन कुख्यात गुंडे छह माह के लिए किये गए जिले से बाहर.
जिला बदर किए गए बदमाशों के नाम क्रमशः –
1. एजाजुल खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी, चीर बगीचा, जशपुर, थाना सिटी कोतवाली जशपुर, जिला जशपुर (छग),
2. संदीप उर्फ संजू उर्फ संजीव सिंह, उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम डुगडुगिया, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर (छग),
3. अनीश खलखो, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम धोबी पारा कुनकुरी, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर (छग).
आदतन बदमाश एजाजुल खान के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 10 से अधिक प्रकरण दर्ज व थाना कुनकुरी में बदमाश संदीप उर्फ संजू उर्फ संजीव सिंह के विरुद्ध 34 तथा अनीश खलखो के विरुद्ध 10 प्रकरण दर्ज
जशपुर. 14 अप्रैल 2025 : जिला दंडाधिकारी जिला जशपुर श्री रोहित व्यास ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति भंग होने के अंदेशा पर छ.ग. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क) (ख) के तहत् कार्यवाही करते हुए जिले के क्रमशः थाना सिटी कोतवाली जशपुर व थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत, तीन आदतन बदमाशों के विरुद्ध दिनांक 11 अप्रैल2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक कुल छः माह के लिए जिला बदर का आदेश दिया है, आदेश की प्रभावशील अवधि में तीनों बदमाश, जशपुर जिले की सीमा के भीतर बिना वैधानिक अनुमति के न तो प्रवेश करेंगे और न ही वापस लौटेंगे।
जिला बदर किए गए तीनों बदमाशों के संबंध में जानकारी निम्नानुसार है –
1. एजाजुल खान, उम्र 28 वर्ष, निवासी चीर बगीचा, जशपुर, थाना सिटी कोतवाली जशपुर (छग) –
बदमाश एजाजुल खान वर्ष 2013 से लगातार घर में घुसकर चोरी, नकबजनी, आम जनता पर जानलेवा हमला, मारपीट करने संबंधी अपराध करते आ रहा था, उसके विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 10 प्रकरण दर्ज हैं व एजाजुल खान के विरुद्ध कई बार थाना सिटी कोतवाली जशपुर में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
2. संदीप उर्फ संजू उर्फ संजीव सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी डुगडुगिया कुनकुरी, थाना कुनकुरी, जिला जशपुर (छ.ग)
संदीप उर्फ संजू उर्फ संजीव सिंह के विरुद्ध थाना कुनकुरी में मारपीट, गुंडा गर्दी, चोरी, उद्यापन, नकबजनी जैसे विभिन्न, 34 अपराधिक प्रकरणों में मामला दर्ज किया गया है।
3. अनीश खलखो, उम्र 21 वर्ष निवासी धोबी पारा, कुनकुरी थाना कुनकुरी, जिला जशपुर (छग).
आदतन बदमाश अनिल खलखो के विरुद्ध थाना कुनकुरी में चोरी, लूट, मारपीट, छेड़-छाड़ संबंधित कई प्रकरण दर्ज हैं, जिसमें पुलिस के द्वारा विधिवत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
उपरोक्त बदमाशों के द्वारा पुलिस के द्वारा विभिन्न वैधानिक कार्यवाही करने के बावजूद भी उनके अपराधिक कृत्यों में कमी नहीं आई है, आम लोग इन बदमाशों से भयभीत रहते हैं व स्वतंत्र रूप से तीनों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट करने से डरते हैं। इसके फलस्वरूप लोक शांति भंग होने का अंदेशा बना रहता है, जिससे कि आम जनता एवं राज्य सुरक्षा लोक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
जिसके मद्देनजर मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी जशपुर रोहित व्यास के द्वारा जिले में संबंधित थाना/चौकी क्षेत्रों में लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु इन तीनों आदतन बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर जिले में गुंडे बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिला बदर की कार्यवाही कर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने आपराधिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है।