जशपुर / तुमला थाना क्षेत्र में गौ तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जागरूक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 6 गौ-वंश को मुक्त कराया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि दिनांक 01.10.2024 को प्रातः 08ः30 बजे लगभग ग्राम पकरीडीपा के पास एक व्यक्ति को गौ-वंश को मारते-पीटते हुए ले जाते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने उसकी पहचान रामकिशोर चौहान के रूप में की और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रामकिशोर चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सीताराम यादव के 6 गौ-वंश को ओड़िसा के मवेशी बाजार में बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने सीताराम यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और इस तरह के मामलों में लोगों से सूचना देने की अपील की है।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, आरोपियों की गिरफ्तारी एवं गौ-वंश को जप्त करने में निरीक्षक कोमल नेताम, स.उ.नि. बिरद साय पैंकरा, आर. 667 देवसिंह एक्का, आर. 711 सुरेश मिंज, आर. 68 राकेष एक्का, आर. 679 रूबेन तिग्गा का सराहनीय योगदान रहा है।