पुरानी बस्ती पुलिस की बड़ी कामयाबी : खो-खो तालाब क्षेत्र से नशे का सौदागर किशोर गिरफ्तार, 22 हजार का 2.28 किलो गांजा जब्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

पुरानी बस्ती पुलिस की बड़ी कामयाबी : खो-खो तालाब क्षेत्र से नशे का सौदागर किशोर गिरफ्तार, 22 हजार का 2.28 किलो गांजा जब्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

रायपुर. 8 अप्रैल 2025 : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों एवं नशे के कारोबारों पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के द्वारा मादक पदार्थ गांजा बिक्री कर रहे विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07 अप्रैल 2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि खोखो तालाब पार हनुमान मंदिर के पास बंधवा पारा में एक लड़का उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष, दुबला पतला, भूरा हाफ टी-शर्ट, काला रंग का लोअर पहना है। जो अपने पास सफेद रंग के प्लास्टिक के थैला में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री कर रहा हैं। जिसकी सूचना पर तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को सूचना देकर गवाहों एवं सम्पूर्ण विवेचना कीट के रेड कार्यवाही हेतू घटना-स्थल पर पुलिस पहूंची, जहां मुखबिर द्वारा बताए लड़का खड़ा मिला, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किया, किंतु पुलिस की तत्परता से भागने में असफल रहा। तलाशी के दौरान विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 280 ग्राम कीमत 22, 000/- रुपये रखे मिला विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत दिनांक 07 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Crime