कुनकुरी (जशपुर), 8 अप्रैल 2025 : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले स्थित हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज, कुनकुरी एक बड़े विवाद में घिर गया है। कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर विंसी जोसेफ पर एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसे जबरन ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव डाला गया और इंकार करने पर मानसिक प्रताड़ना, शैक्षणिक बहिष्कार तथा झूठे आरोपों में फंसाने की धमकियाँ दी गईं। छात्रा की लिखित शिकायत पर कुनकुरी थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 299, 351(2) और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम, 1968 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज की प्राचार्या सिस्टर विंसी जोसेफ लंबे समय से उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थी। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया। छात्रा ने कहा कि उसे हॉस्टल से निकाले जाने की धमकी दी गई, प्रशिक्षण के दौरान लगातार उपेक्षा का शिकार बनाया गया और परीक्षा में सम्मिलित होने से रोका गया।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक दबाव डालने की कई कोशिशों के बाद भी जब छात्रा ने अपनी धार्मिक आस्था नहीं छोड़ी, तो कॉलेज प्रबंधन ने उसे झूठे अनुशासनात्मक आरोपों के जरिए फेल करने और निष्कासित करने की धमकी दी।
छात्रा ने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए कहा है कि इस प्रकार का व्यवहार न केवल उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता और धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि एक शैक्षणिक संस्था में विश्वास को भी गहरी चोट पहुँचाता है।
प्रकरण की पुष्टि करते हुए जशपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्या सिस्टर विंसी जोसेफ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच प्रारंभ कर दी गई है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला जशपुर जिले में धार्मिक स्वतंत्रता, शैक्षणिक संस्थानों में वैचारिक हस्तक्षेप और छात्र अधिकारों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मसला बनकर उभरा है। प्रशासनिक और सामाजिक हलकों में इस घटना को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया देखी जा रही है, वहीं अनेक सामाजिक संगठनों ने छात्रा को न्याय दिलाने के लिए मोर्चा खोल दिया है।