भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस जशपुर में मनाया गया हर्षोल्लास से, राधाकांत भवन बना पार्टी विचारधारा का केंद्र, विधायक रायमुनी भगत रहीं मुख्य अतिथि.

भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस जशपुर में मनाया गया हर्षोल्लास से, राधाकांत भवन बना पार्टी विचारधारा का केंद्र, विधायक रायमुनी भगत रहीं मुख्य अतिथि.

जशपुर. 6 अप्रैल 2025 : भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस जिले में पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राधाकांत भवन, जिला भाजपा कार्यालय जशपुर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विधायक रायमुनी भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, भारत माता और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण तथा राष्ट्रगान से हुआ। जिसके उपरांत भाजपा के इतिहास और योगदान पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।

जिलाध्यक्ष भरत सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है।”

जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि देश में ऐतिहासिक परिवर्तन भाजपा सरकारों के कारण संभव हुए हैं और संगठन की जड़ें अब गांव-गांव तक मजबूत हो चुकी हैं।”

Jashpur Political