CRIME NEWS : जशपुर पुलिस ने खोली 48 घंटे में रहस्यमयी हत्या की परतें, खेत में पिछले दिनों युवक का मिला था शव, जंगल में छिपी बाइक, झूठे बयान और शक की उलझन, जशपुर पुलिस की पेशेवर जांच ने किया कातिल बेनकाब,

CRIME NEWS : जशपुर पुलिस ने खोली 48 घंटे में रहस्यमयी हत्या की परतें, खेत में पिछले दिनों युवक का मिला था शव, जंगल में छिपी बाइक, झूठे बयान और शक की उलझन, जशपुर पुलिस की पेशेवर जांच ने किया कातिल बेनकाब,

जशपुर/कुनकुरी. 6 अप्रैल 2025 : जशपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी दक्षता और तेजतर्रार जांच कौशल का परिचय देते हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी मात्र 48 घंटों में सुलझा दी है। पत्थलगांव क्षेत्र के भाथूडांड गांव स्थित खेत में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन और पत्थलगांव पुलिस की त्वरित एवं प्रोफेशनल कार्रवाई से मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में यह सामने आया कि घटना का कारण प्रेम-प्रसंग में उपजे तनाव और जबरदस्ती को लेकर हुआ विवाद था, जिसने हत्या का रूप ले लिया। यह सफलता न केवल पुलिस टीम की सतर्कता का परिणाम है, बल्कि कानून व्यवस्था के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। विगत दिनांक 04 अप्रैल 2025 को पत्थलगांव से भाथूडांड जाने वाले कच्चे रास्ता के किनारे खेत में मृतक सुधन दास का शव मिला था, सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 32/2025 धारा 194 बीएनएसएस की मृतक सुधन दास पिता रामसाय दास उम्र 20 वर्ष निवासी रनपुर नवापारा थाना कापू के शव का मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही कर मृतक सुधन दास के शव का पी.एम. सीएचसी पत्थलगांव में कराया गया है, डाक्टर द्वारा पी.एम. रिपोर्ट में सुधन दास की मृत्यु गला दबाने श्वांस रुकने व हत्या करने से होना लेख किये हैं, जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान सायबर सेल जशपुर की मदद से संदेही आरोपी जयशंभु दास महंत उम्र 20 वर्ष निवासी वेन्दोपान रतनपुर थाना कापू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो शुरुवाती पूछताछ में बताया कि दिनांक 03 अप्रैल 2025 की रात मृतक अपनी गर्लफ्रेंड तथा इसको मोटर सायकल में बैठाकर मैरिज गार्डन के पीछे खेत में ले गया था मृतक और उसकी गर्लफ्रेंड बैठकर बातचीत कर रहे थे तब यह वहां से दूर जाकर खड़ा था करीबन एक घंटे बाद जाकर देखा तो मृतक पेड़ में फांसी पर लटक रहा था तथा उसकी गर्लफ्रेंड वहीं पर बैठकर रो रही थी मृतक को फांसी से उतार कर जमीन में रखा है बताया।

किन्तु पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से जयशंभु दास महंत से पूछताछ करने पर गवाहों के समक्ष बताया कि दिनांक 02 अप्रैल 2025 को डी.जे. लेकर यह आमाकानी तिलडेगा में बजाने के लिये आया था, इसके परिचित का रनपुर का सुधन दास भी शादी में आया था, दिनांक 03 अप्रैल 2025 के शाम को सुधन दास को मेरी गर्लफ्रेंड से मिलने पत्थलगांव जाना है बोला तो सुधन दास तैयार हो गया और सुधन दास के मोटर सायकल में बैठकर पत्थलगांव आये और मोबाईल से फोन कर उसकी गर्लफ्रेण्ड को जशपुर रोड़ तालाब के पास बुलाया, जब आ गई तो तीनों मोटर सायकल में मैरिज गार्डन के पीछे खेत में गये मोटर सायकल के पास सुधन दास खड़ा था और यह अपनी गर्लफ्रैण्ड के साथ खेत में बैठ कर बात-चीत कर रहा था, कुछ देर बाद सुधनदास इनके पास आया और इसकी गर्लफ्रेंड को पकड़ कर जबरजस्ती करने लगा तब इसके मना करने पर सुधन दास और इसके बीच हाथापाई होने लगा, हाथापाई करते दूसरे खेत में सागौन पेड़ के पास सुधन दास के गला को अपने हांथ से दबा दिया, तो सुधन दास वहीं पर गिर गया, हिला डुला कर देखा तो सुधन दास मर गया था। उसके बाद यह घबरा गया और सुधन दास के मोटर सायकल में अपनी गर्लफ्रेण्ड को छोड़ा और मोटर सायकल को इंजको जंगल में छुपा कर रखा है और आमाकानी शादी घर में सो गया बताया। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन से उक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 06 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।        

Crime Jashpur