रायपुर/ प्रार्थी ओमप्रकाश देवांगन ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.01.25 को प्रातः करीबन 06ः00 बजे वह अपनी मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सी जी/04/एच टी/4899 को टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत चिरोंजी तालाब किनारे खड़ी किया था। प्रार्थी दोपहर करीबन 03.00 बजे देखा तो उसकी उक्त मोटर सायकल खड़ी किये स्थान पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी की खड़ी उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 252/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पुरानी बस्ती निवासी राहुल देवांगन को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर आरोपी राहुल देवांगन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सी जी/04/एच टी/4899 कीमती लगभग 40,000/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी राहुल देवांगन पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के प्रकरण में बाल संप्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी- राहुल देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र 18 साल 05 माह निवासी न्यू हनुमान नगर खोखो तालाब के पीछे पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती रायपुर।