सफेद पॉलीथीन में 8 ग्राम चिट्टा लेकर ग्राहक तलाश रहा था तरूण बजाज, पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

सफेद पॉलीथीन में 8 ग्राम चिट्टा लेकर ग्राहक तलाश रहा था तरूण बजाज, पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा

रायपुर/ इस प्रकार है कि दिनांक 05.04.2025 को मुखबिर से सूचना मिला कि थर्ड जेंडर सेंटर के बाजू शमशान घाट जाने वाले सडक सरोना रायपुर में एक व्यक्ति सफेद पॉलीथीन में अवैध मादक पदार्थ चिटठा रखा हुआ ग्राहक तलाष कर रहा है।

उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित थाना डीडी नगर स्टॉफ खेराबंदी कर आरोपी तरूण बजाज पिता नरेष बजाज को गिरफ्तार कर एक्टिवा वाहन की तलाषी लिया गया। तलाषी में आरोपी के जेब से एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल तथा एक सफेद रंग के पॉलीथीन में अवैध मादक पदार्थ चिटठा मिला जिसे तौल कराने पर कुल वजन करीबन 8.00 ग्राम कीमती लगभग 80000/- होना पाया गया।

आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ चिटठा, स्कुटी एक्टिवा क्रमांक सीजी04/एम एल/1911 कीमती लगभग 30000/- एवं समसंग मोबाईल जप्त कर किया गया। आरोपी तरूण बजाज के विरूद्ध थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 144/25 धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

प्रकरण में वरिश्ठ अधिकारियों के निर्देशन में डीडी नगर के सउनि महेन्द्र मिश्रा के साथ हमराह आरक्षक 2254 भूपेन्द्र सिन्हा, आरक्षक 1901 कृश्ण कुमार सिंह, आरक्षक क्र. 2476 परमेष्वर कर्श द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय कार्य किया गया।

नाम आरोपी:- तरूण बजाज पिता नरेष बजाज उम्र 29 साल साकिन वालफोर्ट गार्डन, मकान नंबर 47 थाना डीडी नगर रायपुर।

Crime