अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में क्षेत्र किसानों को जोड़ने किया गया कार्यक्रम का आयोजन
210 नये किसानों को समितियों में नवीन सदस्य के रूप में किया गया सम्मिलित.
जशपुर. 20 मार्च 2025 : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेंडर अनुसार जिले के 24 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में पैक्स में नवीन सदस्य बनाये जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन संबंधित समिति मुख्यालयों में किया गया।

कार्यक्रम में जिले की 24 समितियों द्वारा समितियों में जो किसान सदस्य नहीं है, उनको नवीन सदस्य बनाया गया। इनमें कुल 210 नये किसानों को समितियों में नवीन सदस्य के रूप में सम्मिलित किया गया। जिले के समितियों में सदस्य बनने के बाद नये सदस्य किसानों को भी पुराने सदस्य किसानों की भांति समितियों से मिलने वाली सुविधाओं जैसे उपचारित बीज, रासायनिक खाद, 0 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण, समर्थन मूल्य पर धान बिक्री के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ मिलने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी समितियों के प्रबंधक एवं कर्मचारी तथा सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।