दिनांक 21 मार्च 2025 को प्रातः 7:00 बजे कलश यात्रा रामसागर – गंझार – भंडरी मार्ग में बेलजोरा नदी स्थल पुलिया के पास से होगी प्रारंभ
कुनकुरी, 16 मार्च 2025: आध्यात्मिक जागरण और धर्मप्रेमियों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए, मधेश्वर महादेव शिव पुराण कथा समिति द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 21 मार्च से 27 मार्च 2025 तक मधेश्वर धाम, मयाली, कुनकुरी, जिला जशपुर (छ.ग.) में संपन्न होगा। इस धार्मिक आयोजन में प्रसिद्ध कथावाचक पं. श्री प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) शिव महापुराण कथा का प्रतिदिन वाचन करेंगे।
कलश यात्रा का आयोजन
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत 21 मार्च 2025 को कलश यात्रा के साथ होगी। कलश यात्रा आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से इस पवित्र यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। यह आयोजन शिव भक्तों के लिए आध्यात्मिक अनुभव से परिपूर्ण होगा, जिसमें श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा का गुणगान सुन सकेंगे और धार्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
शिव महापुराण कथा आयोजन हेतु कलश यात्रा दिनांक 21 मार्च 2025 को प्रातः 7:00 बजे प्रारंभ होगी। कलश यात्रा रामसागर – गंझार – भंडरी मार्ग में बेलजोरा नदी स्थल पुलिया के पास से प्रारंभ होगी। कलश यात्रा गंझार – भंडरी मेन रोड रोड होते हुए कथा स्थल तक पहूंचेगी। समस्त श्रद्धालुओं एवं मातृशक्ति से आयोजन समिति ने आग्रह किया है कि कलश यात्रा प्रारंभ होने के स्थल पर प्रातः 7ः00 बजे तक अवश्य पहूंचने की कृपा करें। कलश यात्री कलश एवं नारियल स्वयं सजाकर लाने हेतु समिति ने निर्देशित किया है। ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए कलश यात्रा प्रारंभ स्थल तक रामसागर होते हुए ही आने हेतु निवेदन किय गया है।