जशपुर में ऐतिहासिक दिन: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे विमान प्रशिक्षण, शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत ! जानिए उनका पूरा कार्यक्रम !

जशपुर में ऐतिहासिक दिन: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे विमान प्रशिक्षण, शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत ! जानिए उनका पूरा कार्यक्रम !

जशपुर, 15 मार्च 2025 | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को अपने महत्वपूर्ण जशपुर दौरे पर रहेंगे, जहां वे जिले के कई प्रमुख कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह दौरा युवाओं, अधिवक्ताओं, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए बेहद खास होने वाला है। 

एनसीसी फ्लाइंग कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन

मुख्यमंत्री सुबह 11:15 बजे बगिया हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां से आगडीह एयरस्ट्रिप के लिए प्रस्थान करेंगे। 11:30 बजे वे जशपुर की ऐतिहासिक आगडीह हवाई पट्टी पर उतरेंगे, जहां वे एनसीसी के फ्लाइंग कैडेट्स के विमान उड़ाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन करेंगे। पहली बार जशपुर जैसे आदिवासी क्षेत्र में हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 

नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह

इसके बाद मुख्यमंत्री 1:55 बजे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल, जशपुर पहुंचेंगे, जहां वे नगर पालिका जशपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय शासन को मजबूत करने और जनप्रतिनिधियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 

जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री व्यवहार न्यायालय, जशपुर पहुंचेंगे और वहां जिला अधिवक्ता संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में वे न्यायपालिका से जुड़े लोगों के साथ संवाद करेंगे और कानून व्यवस्था को और सशक्त बनाने पर चर्चा करेंगे। 

विश्राम एवं आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:05 बजे पुराना विश्राम गृह, जशपुर में कुछ समय आरक्षित रखेंगे, जहां वे अधिकारियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर जिले की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर सकते हैं।

प्रतिभा सम्मान समारोह 2025″ में प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान

2:55 बजे मुख्यमंत्री श्याम पैलेस, जशपुर पहुंचेंगे, जहां वे “प्रतिभा सम्मान समारोह 2025” में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में जिले के मेधावी छात्रों, खेल प्रतिभाओं और अन्य विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

दौरे का समापन और रायपुर वापसी

कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री 3:50 बजे श्याम पैलेस से प्रस्थान करेंगे और रक्षित पुलिस लाइन, जशपुर पहुंचकर वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 5:10 बजे वे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड, रायपुर पहुंचेंगे और वहां से मुख्यमंत्री निवास, रायपुर लौटेंगे। 

Jashpur