सीएचएमओ डॉ. जात्रा ने सीएचसी कांसाबेल में स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सूचकांको की समीक्षा की

सीएचएमओ डॉ. जात्रा ने सीएचसी कांसाबेल में स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सूचकांको की समीक्षा की

जशपुर / कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी०एस० जात्रा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांसाबेल में समस्त स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय विभिन्न सूचकांको का समीक्षा किया गया।

समीक्षा बैठक में डॉ. जात्रा ने न्यूनतम प्रगति वाले कर्मचारियों को निश्चित समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति हेतु सजग रहने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही डॉ. जात्रा द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रति हजार जनसंख्या में 30 लोगों का सेंपल टेस्ट करने के निर्देश दिए गए। उपस्थित सभी कर्मचारियों को लक्ष्य अनुरूप गर्भवती पंजीयन केन्द्र प्रसव और राष्ट्रीय टीकाकरण पर गंभीरता पूर्वक सजगता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपस्थित मितानीन प्रशिक्षक सहित सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन संबंधी आवश्यक सेवाओं को लोगों तक जानकारी देने एवं लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गनपत नायक द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को मुख्यालय निवास करते हुए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एनसीडी व केन्द्र प्रसव लक्ष्य अनुरूप समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए शुभकामनाएं दी गई और भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के निरंतरता हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सेलबेस्तर तिर्की सहित स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।  

Jashpur