जशपुर : मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

जशपुर : मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

डाक्टरों को अपने मुख्यालय में रहने के दिए सख्त निर्देश

जशपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आम लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. एस. जात्रा द्वारा जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है। विगत दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में विभागीय विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ कार्यक्रमों का समीक्षा किया गया जिसमें न्यूनतम प्रगति वाले केन्द्र के कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए निश्चित समय में लक्ष्य पूर्ति हेतु सजग रहने के निर्देश दिए । इसके के साथ ही राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए प्रति हजार जनसंख्या में 30 लोगों का सेंपल टेस्ट करने के लिए कहा गया । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को लक्ष्य अनुरूप गर्भवती पंजीयन संस्थागत प्रसव और राष्ट्रीय टीकाकरण पर गंभीरता पूर्वक सजगता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

उपस्थित सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन संबंधी आवश्यक सेवाओं को लोगों तक जानकारी देने एवं लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। श्री गनपत नायक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यालय निवास करते हुए समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम एनसीडी व केन्द्र प्रसव लक्ष्य अनुरूप समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

डॉ0 विनय कुमार भगत खण्ड चिकित्सा अधिकारी, एवं सुशील टोप्पो, बीपीएम एवं सभी सेक्टर इंचार्ज को सीआरएम टीम के आने के पहले, सीएचसी,समस्त पीएचसी, एसएचसी को मानक अनुसार समस्त दवाइयां, संस्था की साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया गया। और सभी निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार का जन औषधि केंद्र एक्स-रे कक्ष, लैब का निरीक्षण करते हुवे शिशु माताओं से चर्चा कर मिलने वाली योजनाओं की जानकारी ली गई।

Jashpur