कोल्हेनझरिया में कलेक्टर का अनोखा अंदाज! रात्रि चौपाल, टेलीस्कोप से चाँद दर्शन और छात्रावास में रात्रिविश्राम

कोल्हेनझरिया में कलेक्टर का अनोखा अंदाज! रात्रि चौपाल, टेलीस्कोप से चाँद दर्शन और छात्रावास में रात्रिविश्राम

कोल्हेनझरिया में जिला स्तरीय रात्रिकालीन सुशासन चौपाल का हुआ आयोजन

अपने दिन के काम खत्म कर रात्रि को गांव के विकास के लिए कलेक्टर संग लोगों ने लगाई चौपाल

जशपुर, 06 मार्च 2025/ जिले के हर क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन चौपाल का आयोजन गांव गांव में किया जा रहा है। जिसके तहत अभिनव पहल के रूप में फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम कोल्हेनझरिया में जिला स्तरीय रात्रिकालीन सुशासन चौपाल का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य दिन भर के अपने दैनिक कार्यों से मुक्त होकर रात्रिकाल में अपने गांव के विकास के लिए समय निकाल कर सभी ग्रामीणों और जिला स्तरीय अधिकारियों के मध्य संवाद स्थापित करना है। जिसके लिए कलेक्टर रोहित व्यास के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सभी विभागों के अधिकारी गुरुवार की शाम कोल्हेनझरिया पहुंचे।

जहां सर्वप्रथम विभिन्न विषय विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन के तहत भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया गया एवं आये युवाओं को शासन द्वारा युवाओं में उद्यमिता एवं कौशल विकास की विश्वकर्मा योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के साथ नई उद्योग नीति के फायदों की विस्तृत जानकारी दी गयी। सुशासन चौपाल के तहत जनपद सीईओ द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं एवं उनका लाभ प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं के संबंध में जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सुशासन चौपाल का उद्देश्य शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना एवं जिले के अंतिम व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इसके लिए केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं का निवारण करना एवं क्षेत्र के विकास में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लोगों के सुझाव प्राप्त करना भी सुशासन चौपाल का उद्देश्य है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से ग्राम के विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की और उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दुलारी सिंह, वेद प्रकाश भगत, जनपद पंचायत सदस्य पुकेश साय, सहायक आयुक्त संजय सिंह, अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत प्रदीप राठिया, एसडीएम प्रियंका रानी गुप्ता, तहसीलदार सुशील सेन, सीईओ घनश्याम राम सहित जनप्रतिनिधि कपिलेश्वर सिंह, शिवकुमार साय, हुकेश्वर साय पैंकरा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

“इतना बड़ा है चन्द्रमा मैंने सोचा नहीं था”- सूरज

इस सुशासन चौपाल में लोगों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूक करने के लिए स्टार गेजिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों एवं सभी ग्रामीणों ने टेलीस्कोप के द्वारा चन्द्रमा, बृहस्पति, ओरायन तारामंडल आदि के दर्शन किये। कोल्हेनझरिया के कक्षा 6वीं में पढ़ने वाले सूरज ने जब चांद को टेलीस्कोप से देखा तो उसे चेहरे पर एक खुशी छा गयी, उसने पहले चांद को खुली आंखों से देखा फिर टेलीस्कोप से और भोलेपन में बोल पड़ा आज तक हमने छोटा सा चन्द्रमा देखा था इतना बड़ा है चन्द्रमा मैंने कभी नहीं सोचा था। इस अवसर पर बच्चों के साथ कलेक्टर, जनप्रतिनिधियों, स्कूली शिक्षकों, गांव की महिलाओं एवं वृद्धों ने भी टेलीस्कोप से अंतरिक्ष को निहारा।

कलेक्टर ने छात्रावास में बच्चों के बीच किया रात्रिविश्राम

कलेक्टर ने रात्रि चौपाल के उपरांत कोल्हेनझरिया के 50 सीटर बालक छात्रावास में बच्चों से मुलाकात की और उनके साथ भोजन किया। इसके उपरांत उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से इसके संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों के मध्य ही रात्रि विश्राम किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से खूब सारी बातें भी की। बच्चे अपने बीच कलेक्टर को पाकर बहुत खुश थे।

Jashpur