सुबह-सुबह जशपुर में हड़कंप! जशपुर में फर्जी दस्तावेज पर रह रहे संदिग्धों की धरपकड़, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का बड़ा एक्शन!

सुबह-सुबह जशपुर में हड़कंप! जशपुर में फर्जी दस्तावेज पर रह रहे संदिग्धों की धरपकड़, एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का बड़ा एक्शन!

बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से बाहर से आकर व्यापार करने वाले, संदेहियों की जशपुर पुलिस ने उनके ठिकानों पर जाकर सघन जांच की

लंबे समय से जशपुर क्षेत्र में रह रहे कुल 92 बाहरी लोगों के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज की बारीकी से जांच की गई

बाहरी लोगों का उनके मूल निवास से सत्यापन भी कराया जावेगा

जशपुर, 6 मार्च 2025 : एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को विगत दिनों कुछ गोपनीय सूचना मिली कि कुछ संदेही लोग अपना फर्जी आधारकार्ड बनवाकर लंबे समय से जशपुर क्षेत्र में फेरीवाले के रूप में रहकर व्यवसाय कर रहे हैं। इस प्रकार की गंभीर सूचना मिलने पर आज प्रातः 06 बजे से एसएसपी जशपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी एवं एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में अधि./कर्मचारियों की टीम बनाकर जशपुर क्षेत्र के बेल पहाड़, टंकीटोली, रैन बसेरा, बस स्टैंड इत्यादि में वृहद सर्च ऑपरेशन चलाकर कुल 92 संदेही महिला/पुरूष को कर्मचारियों के सहयोग से थाना परिसर में लाया गया, सभी व्यक्तियों का आधार कार्ड का सत्यापन कराया जा रहा है एवं उनके मूल निवास से भी सत्यापन कार्यवाही की जा रही है। संदिग्धों का टेक्नीकल के आधार पर भी सत्यापन कार्यवाही की जा रही है।

जशपुर पुलिस द्वारा संदिग्धों पर लगातार नजर रखे हुये हैं एवं नियमित रूप से उनकी चेकिंग की जा रही है। जिले में अवैध रूप से रहने वाले/फर्जी दस्तावेज के आधार पर निवास करते पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- “अपने आस-पास रह रहे संदिग्ध लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देकर जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें, अन्यथा गंभीर चुनौतियां उत्पन्न हो सकती है। संदिग्धों की चेकिंग लगातार जारी रहेगी”।

Crime Jashpur