ऑपरेशन मुस्कान : जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता! फरसाबहार थाना क्षेत्र से लापता हुए दो बच्चों को तलसरा (ओडिशा) से किया गया सकुशल रेस्क्यू

ऑपरेशन मुस्कान : जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता! फरसाबहार थाना क्षेत्र से लापता हुए दो बच्चों को तलसरा (ओडिशा) से किया गया सकुशल रेस्क्यू

जशपुर, 6 मार्च 2025/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.03.25 को थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थी ने थाना फरसाबहार आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.03.25 को उसका 14 वर्षीय नाबालिक बेटा और उसका नाबालिक दोस्त, दोनों कक्षा सातवीं में पड़ते हैं, स्कूल छुट्टी के पश्चात घर ना आकर अपनी अपनी साइकल से कही चले गए हैं, आसपास रिश्तेदारों व पड़ोसियों में तथा नाबालिक बच्चों के सहपाठियों से पता किए, कहीं पता नहीं चला।

चूंकि मामला दो नाबालिक बच्चों के गुम होने से था, अतः मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना फरसाबहार पुलिस के द्वारा तत्काल मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए,थाना में गुम इंसान दर्ज कर व बी एन एस की धारा 137(2) के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।

मामले में पुलिस के द्वारा, त्वरित कार्यवाही करते हुए ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी (नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान) के मार्गदर्शन में गुम नाबालिक बच्चों की पता साजी हेतु अलग अलग पुलिस की टीम गठित कर रवाना किया गया।

गुम बच्चों की पता साजी हेतु पुलिस टीम जब संभावित स्थानों में जाकर पूछताछ कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस को पता चला की दोनों नाबालिक बच्चों को स्कूल छुट्टी होने के बाद साइकल से तमामुंडा चौक मेंडर बहार रोड से कहीं जाते हुए देखा गया था, चूंकि उक्त रोड सरहदी ग्राम तलसरा (उड़िसा) की ओर जाता है, जिस पर जशपुर पुलिस के द्वारा तत्काल थाना तलसरा पुलिस से संपर्क कर गुम बच्चों के संबंध में सूचित किया गया, तथा गुम बच्चों की जानकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से आस पास के क्षेत्रों में सर्कुलेट किया गया था, इसी दौरान ग्राम तलसरा के स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों बच्चों को तलसरा(उड़िसा) में घूमते हुए पाए जाने पर तत्काल थाना तलसरा तथा जशपुर पुलिस को सूचित किया गया। जिस पर जशपुर पुलिस के द्वारा दोनों नाबालिक बच्चों को तलसरा (उड़ीसा) जाकर सकुशल दस्तयाब कर वापस लाया गया।

दोनों नाबालिक बच्चों को सही सलामत उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। उनके साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।

पुलिस की पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे अपने घर वालो के किसी बात से नाराज होकर, बिना बताए घर छोड़कर जा रहे थे। जशपुर पुलिस के द्वारा बच्चों की काउंसलिंग भी कराई जा रही है।

गुम बच्चों की पता साजी एवं सकुशल बरामदगी में थाना प्रभारी फरसाबहार उप निरीक्षक विवेक कुमार भगत, उप निरीक्षक सुरजन राम पोर्ते आरक्षक ईश्वर साय, सुभाष खलखो, केश्वर राम भगत व महिला आरक्षक पुष्पा पैंकरा की सराहनीय भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान में जशपुर पुलिस को लगातार सफलता मिली रही है। गुम बच्चों के तलाश में पुलिस ने संवेदनशीलता और सक्रियता से कार्यवाही की है। संबंधित अधिकारियों को नगद ईनाम से पुरुस्कृत किया जावेगा।

Crime Jashpur