बंद दुकान में सेंध मारकर चोरी करने वाले चोर को कुनकुरी पुलिस ने सूचना के चंद घंटों में माल सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बंद दुकान में सेंध मारकर चोरी करने वाले चोर को कुनकुरी पुलिस ने सूचना के चंद घंटों में माल सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कुनकुरी-जशपुर, 4 मार्च 2025 : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.03.25 को प्रार्थी पवन चौधरी पिता जगमोहन चौधरी, उम्र 23वर्ष निवासी ब्लॉक कालोनी कुनकुरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 19.02.25 को वह अपने परिवार सहित दुकान बंद कर प्रयाग राज गया था, कि दिनांक 20.02.25 को उसके पड़ोसी ने फोन पर बताया कि उसके दुकान के पीछे टीन की चादर को उखाड़ कर कोई व्यक्ति उसके दुकान में चोरी किया है, जब प्रार्थी दिनांक 24.02.25 को प्रयागराज से वापस आकर अपने दुकान में देखा, तो उसके दुकान से गैस का चूल्हा, लोहे का तराजू बाट, सहित मिक्चर बिस्किट के पैकेट,कोल्डड्रिंक की पेटी इत्यादि सामग्री के साथ गल्ले में रखे 500रु इस प्रकार कुल 10000 रु कीमत के सामान को किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है।

रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में चोरी के लिए बी एन एस की धारा 303(2) व 331(3) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कुनकुरी पुलिस की एक टीम चोर के संबंध में पता साजी कर रही थी, कि इसी दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त घटना दिनांक को आरोपी प्रिंस राज तिर्की को बंद दुकान के आसपास घूमते हुए देखा गया था।

जिस पर कुनकुरी पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रिंस राज तिर्की को हिरासत में लेकर पूछने पर उसके द्वारा अकेले ही प्रार्थी की दुकान में टीना सेड तोड़ कर चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस के द्वारा आरोपी प्रिंस राज तिर्की, उम्र 24 वर्ष, निवासी सुखबासु पारा कुनकुरी के कब्जे से चोरी की गैस चूल्हा, बर्नर पाइप, तराजू इत्यादि को जप्त कर लिया गया है।

आरोपी प्रिंस राज तिर्की, उम्र 24 वर्ष, निवासी सुखबासु पारा कुनकुरी के विरुद्ध प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मामले की कार्यवाही व आरोपी चोर की गिरफ्तारी में थाना कुनकुरी से थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, उप निरीक्षक संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक छवि कांत पैंकरा, आरक्षक चंद्रशेखर बंजारे, गणेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Crime Jashpur