आरोपियों द्वारा सिटी मॉल भाटापारा में प्रार्थी एवं उसके दोस्तों के साथ की गई थी गंभीर रूप से मारपीट.
थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 104/2025 धारा 296,351(2), 115(2),3(5), 191(2), 190, 191(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर की गई विवेचना.
आरोपियों के नाम – 1. समीर चौहान उम्र 18 साल 09 माह निवासी शक्ति वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर, 2. अपचारी बालक 03 नफर.
बलौदाबाजार-भाटापारा. 28 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 26 फरवरी 2025 को वह अपने दोस्तों के साथ शाम 06:00 बजे फिल्म देखने सिटी मॉल भाटापारा आया हुआ था। इसी बीच प्रार्थी एवं उसके दोस्तों के बाथरूम जाने के दौरान सीट पार करने की बात को लेकर आरोपियों द्वारा लगभग 09:00 गंदी-गंदी अश्लील गाली-गलौज देते हुए, जान से मारने की धमकी देकर, बेल्ट निकाल कर एवं चाकू दिखाकर प्रार्थी एवं उसके दोस्तों के साथ गंभीर रूप से मारपीट किया गया है।
जिसकी रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 104/2025 धारा 296,351(2), 115(2),3(5), 191(2), 190, 191(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 03 अपचारी बालकों सहित 04 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी पक्ष के साथ गाली-गलौज कर, उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए गंभीर रूप से मारपीट करना स्वीकार किया गया। इस प्रकरण में सभी चार आरोपियों को दिनांक 27 फरवरी 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।