जिले के हर व्यक्ति को फाइलेरिया की दवाई खिलाकर जड़ से किया जाएगा उन्मूलन
जशपुर, 27 फरवरी 2025/ जिले को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को शासकीय राम भजन राय एनईएस महाविद्यालय में कलेक्टर रोहित व्यास ने सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां सभी अधिकारियों सहित महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी फाइलेरिया की दवाइयों का सेवन किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि फाइलेरिया जैसी बहुत सारी बीमारियों हैं जिनका अगर ट्रांसमिशन सायकल को ब्रेक कर दिया जाए तो बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है। इस मास ड्रग कार्यक्रम का उद्देश्य है कि इस बीमारी के फैलाव को रोक कर इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जाए। उन्होंने वहां मौजूद कॉलेज के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अभी आप युवा है, आप सब समाज को इस बीमारी को रोकने के लिए एक सार्थक संदेश दे सकते है। इस बीमारी को खत्म करने का दायित्व हम सभी का है। अगर यहां हर कोई यह संकल्प ले कि वह कम से कम 10 व्यक्ति को इस बीमारी के संबंध में जागरूकता फैलाएगा तो यह यह बीमारी स्वतः ही समाप्त हो जाएगी। हमें विकसित राष्ट्र बनाना है तो इस तरह की बीमारी को जड़ से खत्म करना होगा। बीमारी से गरीब व्यक्ति सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। उसकी सारी कमाई बीमारी के इलाज में खर्च हो जाती है। अगर बीमारी को समय रहते खत्म कर दिया जाए तो उसका फायदा अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। कई सारे रिसर्च बताते है कि बीमारी की वजह से गरीब और गरीब होते जा रहे हैं। इन बीमारियों से बचाव होने से वह पैसा हमारी मार्केट में खर्च होगा। इससे बाजार को भी गति मिलेगी और अर्थव्यस्था मजबूत होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जन जन को जागरूक करने एवं हर वर्ष फाइलेरिया की दवाई अवश्य लेने का संकल्प दिलाया। कलेक्टर ने फाइलेरिया के प्रति गांव गांव घूमकर जागरूकता प्रसार करने के लिए फाइलेरिया जागरूकता रथ को भी रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएस जात्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य एआर बैरागी, बीएमओ आशुतोष तिर्की सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
27 फरवरी से 13 मार्च तक घर घर चलाया जाएगा अभियान
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम 27 फरवरी से 13 मार्च तक फाइलेरिया का जड़ से उन्मूलन करने के लिए चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्कूल, कॉलेजों में जाकर फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवाईयां खिलाई जाएंगी। जिसमें आइवरमैक्टिन, अल्बेंडाजोल एवं डीईसी की गोलियों को दिया जाएगा एवं युवाओं तथा बच्चों को अपने आस पास जागरूकता फैलाने हेतु जानकारियां दी जाएंगी। इसके तहत पहले प्रत्येक पारा टोला में जाकर बूथ कैंप लगाकर दवाओं का वितरण किया जाएगा। इसके बाद घर घर जाकर मितानिनों द्वारा बचे लोगों का सर्वे कराकर उन्हें दवाइयां दी जाएंगी।