कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल : वाहन चेकिंग में शराब तस्करों को पकड़ा, मतदान दल को सुरक्षित पहुंचाया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन पुलिसकर्मी हुए सम्मानित.

कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल : वाहन चेकिंग में शराब तस्करों को पकड़ा, मतदान दल को सुरक्षित पहुंचाया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन पुलिसकर्मी हुए सम्मानित.

बलौदाबाजार-भाटापारा. 27 फरवरी 2025 : दिनांक 22 फरवरी 2025 को यातायात शाखा बलौदाबाजार में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेंद्र पोर्ते एवं आरक्षक धीरेंद्र मधुकर अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में वाहन चेकिंग ड्यूटी में तैनात थे। चेकिंग के दौरान इनके द्वारा मोटर साइकिल के माध्यम से अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को शराब एवं वाहन सहित पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिटी कोतवाली के सुपूर्द किया गया।

दिनांक 17 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जब मतदान दल वापस होने के लिए बस में सवार हुआ, तो उन्हें पता चला कि बस का चालक शराब के नशे में है तथा बस को बिल्कुल भी नहीं चला पाएगा। मतदान दल के अविलंब गंतव्य तक पहुंचने की स्थिति को समझते हुए थाना सिमगा में पदस्थ प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत द्वारा स्वयं बस को चलाते हुए संपूर्ण मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया।

पुलिस स्टॉफ द्वारा किए गए उपरोक्त कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों पुलिस स्टॉफ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Chhattisgarh