सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही : चाकू की नोंक पर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी से मिले अहम सुराग, न्यायालय में किया गया पेश !

सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही : चाकू की नोंक पर लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी से मिले अहम सुराग, न्यायालय में किया गया पेश !

बिलासपुर. 26 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी चंद्र प्रकाश चौहान के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 16 जनवरी 2025 को रात्रि में अपने जीजा के घर जयराम नगर से वापस मोटर सायकल से अपने घर ग्राम कडार जा रहा था, कि रात्रि 09:30 बजे सिलपहरी ओव्हरब्रिज के आगे तालाब के पास पहुंचा था कि अज्ञात लुटेरे मेरे मोटर सायकल के सामने आकर गाली-गलौच करते खड़े हो गये तथा वे लोग मुझे चाकू दिखा कर धमकाते हुए मेरे पर्स में रखे एटीएम कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड, आधार कार्ड एवं नगदी 1200/- रूपये जुमला कीमत 9200/- रूपये को लूट कर सिलपहरी की ओर भाग गये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटना से तत्काल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया तथा लूट के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी रजनीश सिंह द्वारा टीम गठित कर संदिग्धों से बारिकी से पुछताछ कर तथा मिशन सिक्योर सिटी के तहत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरों को बारिकी से खंगाला गया। सीसीटीव्ही कैमरों की सहायता से संदेही विजय कुमार एवं जुबेर खान से पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया गया। थाना सिरगिटटी पुलिस टीम द्वारा लूट की नगदी रकम 200/- रूपये एवं एक नग घटना घटित करने में उपयोग किया गया ऑटो एवं घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं, जिनके आपराधिक रिकॉर्ड को सम्मिलित कर एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 जोड़ कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

Crime