ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ कसी नकेल, 3 करोड़ की अवैध शराब और दो ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार! हजारीबाग-झारखंड में हो रही थी करोड़ों की शराब तस्करी!

ऑपरेशन आघात: जशपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ कसी नकेल, 3 करोड़ की अवैध शराब और दो ट्रक जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार! हजारीबाग-झारखंड में हो रही थी करोड़ों की शराब तस्करी!

जशपुर, 26 फरवरी 2025 : अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस ने तीन करोड़ रुपए मूल्य की 14,027 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर तस्करी के इस गहरे जाल को उजागर किया है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में दो ट्रक और दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। शराब तस्करों का यह नेटवर्क बेहद संगठित और शातिर था, जो ग्रामीण सड़कों का इस्तेमाल कर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जशपुर पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस पूरी कार्यवाही में साइबर सेल और पुलिस टीम ने बेहतरीन तालमेल दिखाया, जिससे गिरोह का एक बड़ा हिस्सा पकड़ में आया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया है और यह संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में इस पूरे गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।

प्रकरण के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन आघात के अंतर्गत एक और बड़ी कार्यवाही की गई। जिला अनूपपुर ( मध्य प्रदेश) से एक अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक क्रमांक UP14DT7849  को  जप्त कर आरोपी ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू उम्र 25वर्ष निवासी पटियाला (पंजाब) को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया है।

आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ करने पर पता चला कि तस्करों द्वारा शराब तस्करी हेतु एक ही पैटर्न का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त ट्रक चालक को तस्करों की टीम द्वारा पंजाब हरियाणा के बार्डर पर स्थित नया गांव चीका रोड से ट्रक को हैंड ओवर किया गया था जिसे लेकर उसे हजारीबाग झारखंड जाना था, जहां से तस्करों की कोई और टीम ट्रक को लेकर जाती, फिर माल खाली कर ट्रक को वापस लाकर आरोपी ट्रक चालक को देती।

इस प्रकार जशपुर पुलिस ने विगत दो दिवस में अंतर राज्यीय  शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए से मामले से जुड़ी 30लाख रु की दो ट्रक सहित, अवैध अंग्रेजी शराब से भरी 1,574 पेटी में, तीन करोड़ रूपए की 14027 लीटर पंजाब राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया है साथ ही दोनो आरोपी ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

Crime Jashpur