रायपुर : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी और दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर चोर दिनेश देवदास गिरफ्तार, दो दर्जन से अधिक अपराधों में था फरार.

रायपुर : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी और दोपहिया वाहन चुराने वाला शातिर चोर दिनेश देवदास गिरफ्तार, दो दर्जन से अधिक अपराधों में था फरार.

रायपुर. 25 फरवरी 2025 : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  थाना डी.डी.नगर के अपराध क्रमांक 464/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में पूर्व में आरोपी 01.वीर अभिमन्यु देवदास उर्फ मन्ना पिता भागीरथी देवदास उम्र 22 साल निवासी केन्द्रीय विद्यालय के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर, 02.   तिलक सागर पिता स्व. विष्णु सागर उम्र 21 साल निवासी ब्लॉक बी, मकान नंबर 05 जोगी बंगला थाना डी डी नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम जुमला कीमत लगभग 2,30,000/- रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी दिनेश देवदास घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त फरार आरोपी की लगातार पतासाजी करने के साथ ही मुखबीर लगाकर भी आरोपी की पतासाजी करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर आरोपी की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना डी.डी.नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 02 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। चोरी की दोनों दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 21/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. तथा अपराध क्रमांक 84/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है।

आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की वाहन क्रमांक सीजी/04/एमटी/1626 एवं वाहन क्रमांक पीबी/08/सीजी/9176 कीमत लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

आरोपी दिनेश देवदास शातिर चोर है, जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग-अलग थानों सहित जिला महासमुँद एवं बलौदा बाजार में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी एवं मारपीट के लगभग 02 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।

Crime