सरगुजा पुलिस की लाउड म्यूजिक पर सख्ती : डीजे संचालकों की बैठक आयोजित, ध्वनि सीमा और अनुमति नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश, सरगुजा पुलिस ने दी चेतावनी.

सरगुजा पुलिस की लाउड म्यूजिक पर सख्ती : डीजे संचालकों की बैठक आयोजित, ध्वनि सीमा और अनुमति नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश, सरगुजा पुलिस ने दी चेतावनी.

अंबिकापुर. 25 फरवरी 2025 : थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक को थाना कोतवाली में डीजे संचालकों की बैठक आयोजित कर डीजे संचालकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग सम्बन्धी दिशा निर्देश एवं डीजे के उपयोग को कम कर सामान्य साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की पहल करने की समझाईस दी गई। बैठक के दौरान डीजे संचालकों को किसी भी सामाजिक/धार्मिक आयोजन/कार्यक्रम/रैली/जुलूस आदि में डीजे संचालन से पूर्व विधिवत अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही सिस्टम लगाने निर्देशित किया गया, साउंड सिस्टम की आवाज तय मानकों के अंतर्गत रखने एवं समय का विशेष ध्यान रखने हेतु रात्रि 10:00 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने के दिशा निर्देश दिए गए। डीजे संचालकों को रजिस्टर संधारण करने के निर्देश दिए गये, जिसमें विधिवत अनुमति एवं नियम शर्तों के साथ डीजे संचालन कराने वाले व्यक्ति का पहचान-पत्र एवं अन्य जानकारियां लिखित रूप में प्राप्त कर रखा जायगा, जिससे आवश्यक होने पर सम्बंधित व्यक्ति एवं संचालक से तत्काल परस्पर सुचना स्थापित की जा सके। बैठक में तय समय के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए जप्ती की कार्यवाही किये जाने की सूचना दी गई।

Chhattisgarh