त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: चुनावी प्रक्रिया संपन्न, आचार संहिता समाप्त

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: चुनावी प्रक्रिया संपन्न, आचार संहिता समाप्त

रायपुर, 25 फरवरी 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आदर्श आचार संहिता को प्रभावशून्य घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 25 फरवरी 2025 को चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आचार संहिता की सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं

राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश जारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने आदेश क्रमांक 49-01/तीन (एक)-15/पंचा. निर्वा./आ.आ.सं./2025/4533 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारियों को सूचित किया कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है और अब आचार संहिता लागू नहीं रहेगी। यह आदेश राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजा गया है।

अब प्रशासनिक गतिविधियां सामान्य रूप से होंगी संचालित

आचार संहिता हटने के साथ ही राज्यभर में विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं और प्रशासनिक गतिविधियों को फिर से गति मिल सकेगी। चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने की वजह से नई योजनाओं की घोषणाओं, शासकीय अनुदानों और विकास परियोजनाओं पर लगी रोक अब समाप्त हो गई है।

चुनाव प्रक्रिया पूरी, अब निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी

अब जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, राज्य भर के नव-निर्वाचित सरपंचों, पंचों, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में प्रशासन और सुरक्षाबलों के योगदान की सराहना की

अब आचार संहिता हटने के बाद सरकारी तंत्र पूर्ववत कार्य करने लगेगा और रुके हुए विकास कार्य फिर से शुरू किए जाएंगे

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से विकास कार्यों में तत्परता की उम्मीद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत निर्वाचित प्रतिनिधियों को अब गांवों, ब्लॉकों और जिलों के विकास में तेजी लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार ने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों, सुरक्षाबलों और चुनाव से जुड़े कर्मियों को धन्यवाद दिया

Chhattisgarh Jashpur