जशपुर, 21 फरवरी 2025/ जशपुर जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में 8 फरवरी से खेले जा रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव स्मृति अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफायनल शुक्रवार 21 फरवरी को साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर और सी-लैंड एफसी मल्लापुरम केरला के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि जशपुर नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, डॉ विजय रक्षित, पूर्व खिलाड़ी महावीर सिंह, राजेश गुप्ता और इमरान आलम, आलोक राय, बबलू मिश्रा ने दोनो टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और मैच आरंभ कराया।
शुक्रवार दोपहर बाद साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर और सी-लैंड एफसी मल्लापुरम केरला के बीच खेले गए दूसरे सेमीफायनल मैच में, साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर की टीम ने सी-लैंड एफसी केरला को 5-1 से रौंदते हुए फायनल में प्रवेश किया। मैच के प्रारंभ होने के 10 मिनट के अंदर नागपुर की टीम के जर्सी नम्बर 10 पीके विसल ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। इसके कुछ मिनटों के बाद ही केरला की ओर से उसके जर्सी नम्बर 4 अबु ताहल ने बराबरी का गोल किया। पहला हाफ बाराबरी पर खत्म हुआ, लेकिन दूसरे हाफ में रेलवे नागपुर की ओर से उसके जर्सी नम्बर 31 सुमित, और फिर जर्सी नम्बर 3 नितेश, 11 नम्बर तिगेन्द्र और खेल खत्म होने के 10 मिनट पूर्व जर्सी नम्बर 28 सांई ने अपनी टीम के लिए पांचवां गोल कर एक तरह से केरला को रौंदते हुए फायनल में प्रवेश किया।
रेलवे नागपुर के तिगेन्द्र सिंह को मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
23 फरवरी को रेलवे नागपुर और एमईजी बैंगलूरू के बीच फायनल मैच
आयोजन समिति के जनरल सेक्रेटरी सरफराज आलम ने बताया कि, प्रतियोगिता का फायनल, पहले सेमीफायनल में मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर को हरा कर फायनल में पहुंची मद्रास इंजीनियरिंग ग्रूप, एमईजी बैंगलूरू और शुक्रवार को दूसरे सेमीफायनल में सी-लैंड केरला को ४-१ से हराने वाली साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे नागपुर के बीच रविवार २३ फरवरी को खेला जाएगा। प्रतियोगिता के फायनल मैच और समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
दूसरे सेमीफायनल मैच में सेंट्रल रैफरी की भूमिका में दया यादव तथा सहायक रैफरी के रूप में मुकेश भगत और रविन्द्र राजवाड़े, फोर्थ ऑफिशियल आकाश साहनी, तथा मैच कमिश्रर विश्वजीत भट्टाचार्य ने निभाई।