जशपुर, 20 फरवरी 2025 – आज सुबह गम्हरिया स्कूल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक और फल से लदी पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के चालक गाड़ियों में बुरी तरह फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसडीओपी पहुंचे मौके पर, पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस स्टाफ की मदद से घायल ट्रक चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
गैस कटर से काटकर निकाला गया पिकअप चालक
पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल होने के कारण वाहन में फंसा हुआ था। पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से गैस कटर से गाड़ी का दरवाजा काटा गया, जिसके बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकालकर तुरंत एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया।
हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने किया सराहनीय कार्य
घायल चालकों को समय पर अस्पताल पहुंचाने और यातायात सुचारू करने में एसडीओपी चंद्रशेखर परमा, सहायक उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक रवि, यातायात पुलिस स्टाफ और हाईवे पेट्रोलिंग टीम का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने क्लियर कराया ट्रैफिक, हादसे की जांच जारी
पुलिस ने हाईवे पर यातायात सुचारू करा दिया है, और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सतर्कता और सुरक्षित गति सीमा का पालन करें।