जशपुर ब्रेकिंग : चुनाव कार्य छोड़कर लापता रहे पंचायत सचिव! कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत की बड़ी कार्रवाई, तुरंत निलंबित

जशपुर ब्रेकिंग : चुनाव कार्य छोड़कर लापता रहे पंचायत सचिव! कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत की बड़ी कार्रवाई, तुरंत निलंबित

जशपुर, 19 फरवरी 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के दौरान एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है। पंचायत मुख्यालय में सेक्टर अधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिव श्री दिनेश कलिहारी बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित पाए गए, जिससे निर्वाचन कार्य बाधित हुआ। इस गंभीर लापरवाही पर कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।

चुनावी कार्यों की अनदेखी बनी निलंबन का कारण

रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत निर्वाचन) पत्थलगांव के पत्र के अनुसार, श्री कलिहारी ने उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेशों और निर्देशों की अवहेलना की। उनकी यह लापरवाही छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1998 और छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत (सचिव की शक्तियां एवं कृत्य) नियम, 1999 का सीधा उल्लंघन है।

निलंबन के दौरान मुख्यालय होगा पत्थलगांव पंचायत कार्यालय

निलंबन की अवधि में श्री दिनेश कलिहारी का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय, पत्थलगांव निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त – प्रशासन

जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि चुनाव कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को गंभीरता से लिया जाएगा। निष्पक्ष एवं सुचारू निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Breaking Jashpur