जशपुर, 20 फरवरी 2025 – जिला पंचायत चुनाव 2024-25 के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। फरसाबहार तहसील के पटवारी विजय कुमार श्रीवास्तव को मतदाता सूची की मॉर्ड कॉपी तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन वे 70 दिनों तक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। इस गंभीर लापरवाही के चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
70 दिनों तक ड्यूटी से गायब, नोटिस का भी नहीं दिया जवाब
रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) फरसाबहार द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के अनुसार, श्री विजय कुमार श्रीवास्तव 2 दिसंबर 2024 से 10 फरवरी 2025 तक बिना किसी पूर्व अनुमति के ड्यूटी से नदारद रहे। इस लापरवाही पर उन्हें 10 फरवरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
आचरण नियमों का उल्लंघन, कड़ी कार्रवाई अनिवार्य
उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-03 एवं 07 का उल्लंघन माना गया है। इसे गंभीर कदाचरण मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 की नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन के दौरान मुख्यालय निर्धारित
निलंबन की अवधि में श्री श्रीवास्तव का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) फरसाबहार, जिला जशपुर में नियत किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही या अनुशासनहीनता को सख्ती से लिया जाएगा।
प्रशासन का सख्त संदेश – लापरवाही बर्दाश्त नहीं
जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।