सीएम की तत्परता : गृह जिले में हाथी के हमले में मृतक के परिवार को तुरंत मुआवजा

सीएम की तत्परता : गृह जिले में हाथी के हमले में मृतक के परिवार को तुरंत मुआवजा

जशपुर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर क्षेत्र में हाथीयों से सुरक्षित रहने के लिए जन-जागरूकता चलाने के निर्देश दिए हैं। और प्रभावित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने के लिए कहा है। वन विभाग के वन मंडलाधिकारी ने बताया कि विगत दिवस 26 सितंबर 24 की सुबह 06.30 बजे इसहाक तिग्गा पिता स्व पीयूष तिग्गा उम्र 46 वर्ष ग्राम उच्चडीह मरियमटोली थाना जशपुर को झारखण्ड से अकस्मात आये जंगली हाथी से राजस्व वन क्षेत्र में आमना सामना होने से दुःखद निधन हो गया।

जन प्रतिनिधि, जिला प्रशासन व वन विभाग की तत्परता एवं संवेदनशीलता से प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए जनहानि की राशि ₹ 6.00 लाख मृतक की पत्नी श्रीमती सुनीता तिग्गा को एक दिवस में ही दिनांक 27-09-24 को स्वीकृत करते हुए प्रदान की गई। वन विभाग के द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों को विशेष ध्यान रखने हेतु लगातार अपील की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की जन-धन हानि से बचा जा सके।

Jashpur