जशपुर में साइकल रैली: स्वास्थ्य विभाग का नया अभियान, 28 सितंबर को रंजीता स्टेडियम से निकाली जाएगी सायकल रैली

जशपुर में साइकल रैली: स्वास्थ्य विभाग का नया अभियान, 28 सितंबर को रंजीता स्टेडियम से निकाली जाएगी सायकल रैली

जशपुर / जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 सितंबर 24 को सायकल रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली प्रातः 8 बजे से रंजीता स्टेडियम से महाराजा चौक, सन्ना रोड, हनुमान मंदिर, जैन मंदिर, बस स्टैंड, नीचे रोड से होते हुए रंजिता स्टेडियम में रैली का समापन होगा। जिला प्रशासन ने जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों, कर्मचारियों स्कूली बच्चों को सायकल रैली में शामिल होने का आग्रह किया है।

Jashpur