आरोपियों को चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में बलौदाबाजार शहर में घूमते हुए पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया
आरोपियों द्वारा बलौदाबाजार शहर में श्री राम मोबाइल शॉप से मोबाइल एवं नगदी किये गये थे चोरी
आरोपियों द्वारा नगदी रकम सहित 10 नग सेकंड हैंड मोबाइल किये गये थे चोरी,
आरोपियों से चोरी का ₹40,000 मूल्य के चोरी के 09 नग मोबाइल किये गये बरामद
बलौदाबाजार-भाटापारा / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25 सितंबर 2024 को प्रार्थी ईश्वर निवासी नयापारा दुर्गा पारा बलौदाबाजार द्वारा थाना सिटी कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि मेरी सब्जी मंडी रोड में श्रीराम मोबाइल के नाम से दुकान है। मैं दिनांक 20 सितंबर 2024 को अपनी दुकान बंद कर चला गया था, फिर दिनांक 21 सितंबर 2024 को सुबह आकर देखा तो दुकान में लोहे के दरवाजा को कटर से काट दिया गया था तथा मेरा दुकान का सामान बिखरा हुआ था। साथ ही दुकान से ₹10,000 नगद एवं 10 सेकंड हैंड मोबाइल नहीं था, जिसे किसी अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 653/2024 धारा 331(4),305,3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बलौदाबाजार शहर में सेकंड हैंड मोबाइल बेचने की फिराक में घूमते हुए एक संदेही आरोपी बुधारू को हिरासत में लिया गया, जिससे विस्तृत पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपचारी बालक के सांथ मिलकर उक्त दुकान में चोरी करना स्वीकार किया गया। इस दौरान आरोपियों से चोरी का ₹40,000 मूल्य के 09 नग सेकंड हैंड मोबाइल बरामद किये गये है। प्रकरण में दोनों आरोपियों को दिनांक 25 सितंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम – 1. बुधारू उम्र 18 वर्ष निवासी भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, 2. अपचारी बालक.