अवैध कबाड़ के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस का प्रहार : कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष किया गया पेश.

अवैध कबाड़ के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली पुलिस का प्रहार : कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष किया गया पेश.

बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  मामले का विवरण इस प्रकार है कि श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा लगातार कबाडियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 20 जनवरी 2025 को खपरगंज पोस्ट आफिस गली के पास अवैध रूप से लोहे का टीन स्क्रैप मैटेरियल रखा हुआ है, जिसे रेड कार्यवाही किया गया है।

आरोपी बदरे आलम के पास उसके कब्जे में अवैध कबाड़ रखा हुआ पाया गया, जिसके संबंध में आरोपी को बिल प्रस्तुत करने तथा गुमास्ता लायसेंस पेश करने हेतु नोटिस दिया गया, जो बिल व गुमस्ता लायसेंस नहीं होना बताने पर आरोपी के कब्जे में रखा अवैध कबाड़ टीन का स्क्रैप मटेरियल वजनी 410 किलो, कबाड़ कीमत 12,300/- रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष इस्तगाशा क्रमांक – 03/25 धारा 35 ( 3 ) बीएनएसएस/303 (2) बीएनएस के तहत विधिवत जप्त कर कार्यवाही की गई। आरोपी के विरूद्ध पृथक से धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।

Uncategorized