जशपुर : आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, जनप्रतिनिधियों को आवंटित शासकीय वाहन होंगे वापस

जशपुर : आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, जनप्रतिनिधियों को आवंटित शासकीय वाहन होंगे वापस

जशपुर, 21 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024.25 के लिये कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास ने जिले सभी जनपद सीईओ और नगर पालिका एवं नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को जिले के जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए गए शासकीय वाहन को तत्काल वापस लेकर जिला कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

Jashpur