कलेक्टर ने जशपुर नगर पालिका क्षेत्र का किया निरीक्षण, शहरों के सौंदर्यीकरण और अधोसंरचना के कार्य के लिए दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर ने जशपुर नगर पालिका क्षेत्र का किया निरीक्षण, शहरों के सौंदर्यीकरण और अधोसंरचना के कार्य के लिए दिए आवश्यक निर्देश

जशपुर 12 जनवरी 25/ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज नगर पालिका जशपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप कार्य किये जाने हेतु जशपुर का सौन्दर्यकरण, अधोसंरचना कार्य के लिए भागलुपर चौक, बी.टी.आई खेल मैदान, सामुदायिक भवन बी.एस.एन.एल ऑफिस, पक्की ड़ाडी, चौक स्थित कुंआ व वार्ड क्रमांक 07 का निरीक्षण किया गया। बी.टी.आई. मैदान को एथलेटिक्स मैदान के रूप विकासित करने हेतु नगरपालिका विभाग को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने बाउण्ड्रवॉल निर्माण कार्य, शौचालय निर्माण कार्य, हाई मस्क लाईट, रनिंग ट्रैक व घास लगाने के कार्य शामिल है। सामुदायिक भवन के समीप भूमि को सीमाकंन करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए गए इसी प्रकार रानी सती तालाब व पक्की डाडी की सफाई व सौन्दर्गीकरण किये जाने आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया, तथा झण्डा चौक के पास स्थित कुओं में जाली लगाये जाने हेतु विभाग को निर्देशित की गई।

निरीक्षण के दौरान प्रशासक एवं अनुविभागीय अधिकारी ओंकार यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, राजेश यादव तहसीलदार, राजीव सोनी व सतीश भगत राजस्व निरीक्षक, कैलाश खरोले सहायक अभियंता, जगेशवर राम चौहान, लिलेन्द्र कुमार प्रधान, दिनेश सिंह, भोला यादव, उपस्थित थे।

Jashpur