जशपुर : जिला चिकित्सालय में वृद्धों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, मेले में 121 वयोवृद्धों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

जशपुर : जिला चिकित्सालय में वृद्धों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, मेले में 121 वयोवृद्धों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

जशपुर/ जिले में वयोवृद्धों के सम्पूर्ण देखभाल के लिए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे राष्ट्रीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को राजा देवशरण जिला चिकित्सालय में एक दिवसीय वयोवृद्ध स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जहां वयोवृद्धों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने के साथ बीमारियों की निःशुल्क जांच की गई।

इस कैम्प में 121 वयोवृद्ध मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार सुविधा प्रदाय किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ. घनश्याम जात्रा, सिविल सर्जन व्ही के इंदवार सहित विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकांत ऑप्ट ने वयोवृद्धों की जांच की। जिसमें 23 मरीजों की उच्च रक्तचाप, 12 मरीजों की मधुमेह, 20 मरीजों की कमजोरी, 05 मरीजों के बुखार, 09 मरीजों के खांसी सर्दी, 19 मरीजों के शरीर के दर्द, 20 मरीजों के हड्डियों के दर्द, 07 मरीजों के आंखों की बीमारी, 01 मरीज के दांत की बीमारी एवं 02 मरीजों के कान की बीमारी का उपचार किया गया।

Jashpur