आरोपियों द्वारा ग्राम दावनबोड में हत्या करने की नीयत से सिर के पीछे धारदार हंसिया से पहुंचाया गया था गंभीर रूप से चोट.
अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हंसिया से वार कर, गंभीर चोट पहुंचाने वाले दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.
थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा रिपोर्ट के दो घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को लिया गया हिरासत में.
समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 24 सितंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 22 सितंबर 2024 को प्रार्थी इंद्र कुमार द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 22 सितंबर 2024 को सुबह 07:00 बजे लगभग गांव के बाजार चौक में आरोपियों द्वारा, पुरानी रंजिश पर से मुझे अश्लील गाली-गलौज देते हुए, जान से करने की धमकी देकर, धारदार हंसिया से सिर के पीछे मारकर गंभीर रूप से चोट पहुंचाये है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 458/2024 धारा 296,115(2), 351(2), 3(5), 109 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर पुरानी रंजिश पर से प्रार्थी को हंसिया से वार करते हुए गंभीर रुप से चोट पहुंचाना स्वीकार किया गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को दिनांक 22 सितंबर 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई है।
आरोपियों के नाम – 1. प्रेमलाल उम्र 36 वर्ष निवासी मुंगेली थाना नांदघाट जिला बेमेतरा, 2. शंकर उम्र 57 वर्ष निवासी मुंगेली थाना नांदघाट जिला बेमेतरा.