डॉ. सुधाकर थिटे स्मारक प्रथम अंडर-15 सब जूनियर बॉयज लीग फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 का समापन, सांसद बृजमोहन ने फुटबॉल खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, कहा- लगातार प्रयास ही सफलता की पहली सीढ़ी

डॉ. सुधाकर थिटे स्मारक प्रथम अंडर-15 सब जूनियर बॉयज लीग फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 का समापन, सांसद बृजमोहन ने फुटबॉल खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, कहा- लगातार प्रयास ही सफलता की पहली सीढ़ी

रायपुर, 30 दिसंबर। राजधानी रायपुर में आयोजित डॉ. सुधाकर थिटे स्मारक प्रथम अंडर-15 सब जूनियर बॉयज लीग फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 का सोमवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विजेता टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। 

समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन सबसे बड़ी बात है खेल भावना और मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना। लगातार प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि,

ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं और खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।” 

फाइनल मुकाबले में शेरा क्रीड़ा समिति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रह्मविद एफए को 2-1 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। शेरा क्रीड़ा समिति की ओर से आदित्येश देब और मयंक गोरे ने 1-1 गोल किए, जबकि ब्रह्मविद एफए की ओर से निहाल सिंह ने एकमात्र गोल किया। 

तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में डब्ल्यूआरसी एफसी ने एटीके चैंपियन एफसी को 3-2 से हराया। डब्ल्यूआरसी एफसी के रयान रंगलानी ने 2 और कुणाल कुमार ने 1 गोल किया, जबकि एटीके चैंपियन एफसी की ओर से ऋषभ वर्मा और दोगेश ध्रुव ने 1-1 गोल किए। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, आयोजन समिति अध्यक्ष श्री मुस्ताक अली समिति सदस्य, कोच, खिलाड़ी और उनके परिजन उपस्थित रहे। आयोजकों ने चैंपियनशिप के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई।

Chhattisgarh