आरोपी द्वारा बलौदाबाजार शहर, रायपुर रोड में आने जाने वाले लोगों को धारदार हथियार लेकर डराया जा रहा था
आरोपी से एक लोहे का खुखरी नुमा धारदार गंडासा एवं लोहे का धारदार गुप्ती किया गया जप्त
बलौदाबाज़र-भाटापारा/ दिनांक 26.12.2024 को सूचना मिला की एक व्यक्ति रायपुर रोड शराब भट्टी के पास अपने दोनों हाथों में लोहे का धारदार हथियार लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा संबंधित स्थल पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लिया गया तथा आरोपी से एक लोहे का खुखरी नुमा धारदार गंडासा एवं लोहे का धारदार गुप्ती जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 945/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपी- दिनेश भारती उम्र 27 साल निवासी ग्राम रसेडी थाना सिटी कोतवाली