मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर के सराईटोली में अटल सुशासन चौपाल में हुए शामिल: कहा- श्रद्धेय अटल जी मूल्यों और सिद्धांतों पर अडिगता की पहचान थे

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर के सराईटोली में अटल सुशासन चौपाल में हुए शामिल: कहा- श्रद्धेय अटल जी मूल्यों और सिद्धांतों पर अडिगता की पहचान थे

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर आयोजित हुआ अटल सुशासन चौपाल

सराईटोली में अनेक विकास कार्यों की दी सौगात

कोतईबीरा से कपाटद्वार तक लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बनेगा सस्पेंशन ब्रिज

फरसाबहार में अपेक्स बैंक की खुलेगी शाखा

जशपुर, 25 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर के सराई टोली में अटल सुशासन चौपाल में छत्तीसगढ़ के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी सौंवी जयंती पर छत्तीसगढ़ की पूरी जनता की ओर से नमन करते हुए कहा कि हमारा यह छत्तीसगढ़ राज्य उनकी ही देन है। अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में व अन्य महत्वपूर्ण पदों का दायित्व संभालते हुए आजीवन देश सेवा में लगे रहे। वे हमेशा अपने मूल्यों और सिद्धांतों में अडिग रहते थे।आज पूरे प्रदेश में उनकी जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रहे हैं। गांवों में अटल चौक में श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का मानना था कि छत्तीसगढ़ का निर्माण होगा तो यहां कि जनजातियों यहां के निवासियों का समुचित विकास होगा, उनकी प्रगति को बल मिलेगा। उनके देखे सपने को हम पूरा कर रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ अपने निर्माण के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

हम प्रदेश में लगातार मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम कर रहे हैं। 31 सौ प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदी कर रहे हैं। 70 लाख माताओं बहनों को हर माह 1 हजार की राशि डीबीटी की जा रही है। राम लला दर्शन योजना के साथ अब तीर्थ यात्रा योजना शुरू कर रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 4 हजार से साढ़े पांच हजार कर दिए हैं। सीजीपीएससी घोटाले की जांच सीबीआई शुरू हो चुकी है। इसमें लिप्त लोगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।  इससे छात्रों का भरोसा पीएससी पर फिर से लौटा है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुगम और पारदर्शी बना रहे हैं। गुड गवर्नेस सुशासन के लिए विभाग का गठन किया गया है। हमने प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर रहे हैं। जिससे लोगों के काम त्वरित रूप से हो। बस्तर में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर  निर्णायक लड़ाई लड़ी जा रही है। पूरे प्रदेश में सभी वर्गों के लिए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए  प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान के लिए पूरे देश के साथ विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के लोग उनके बहुत आभारी हैं। उन्होंने हमें छत्तीसगढ़ के रूप में एक अलग राज्य की सौगात दी। आज छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है। मोदी की गारंटी के अधिकांश वायदे हमने एक वर्ष में पूरे किए हैं। आगे भी यहां विकास कार्यों लगातार गति देते रहेंगे।

इस अवसर पर श्री रामप्रताप सिंह, श्रीमती कौशल्या देवी साय, श्री रोहित साय, श्री भरत साय, कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र, आईजी श्री अंकित गर्ग, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सराई टोली में अनेक विकास कार्यों की दी सौगात

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सराईटोली में क्षेत्र के लिए अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें कोतईबीरा सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार, कोतईबीरा से कपाटद्वार तक लक्ष्मण झूला के तर्ज पर पुल निर्माण, अंकिरा राजा पुल के जीर्णोद्धार, दलटोली डैम का जीर्णोद्धार, दलटोली से भेलवा तक सड़क चौड़ीकरण, गोलीडीह से लवाकेरा मार्ग पर पुलिया के चौड़ीकरण के साथ क्षेत्र के किसानों की सुविधा की दृष्टि से फरसाबहार में अपेक्स बैंक की शाखा खोलने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री साय विभागीय स्टालों का किया निरीक्षण, हितग्राहियों को वितरित किए सहायता राशि और उपकरण

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अटल सुशासन चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर हितग्राहियों को सहायता राशि और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया। उन्होंने कुनकुरी के शक्ति मछुआ सहकारी समिति सेंदरीमुंडा, जशपुर के अटल मछुआ सहकारी समिति जुरतेला, पत्थलगांव की राधाकृष्ण दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति गाला, गोपाल कृष्णा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बघिमा को पंजीयन प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। चार हितग्राहियों को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक द्वारा रु-पे केसीसी कार्ड का वितरण किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने समाज कल्याण विभाग की योजनांतर्गत 3 हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल, 3 हितग्राहियों को  राष्ट्रीय परिवार सहायता के तहत राशि एवं तीन दिव्यांग बच्चों को निःशक्तजन छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र प्रदान किया । उन्होंने दिव्यांग बच्चों को अच्छी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ महिला कोष के माध्यम से मां तारिणी स्व सहायता समूह को 80 हजार रुपये एवं जय मां अम्बे स्व सहयता समूह को 01 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा सराईटोली में की गई घोषणाएं

1. कोतईबीरा सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार की घोषणा

2.कोतईबीरा से कपाटद्वार तक लक्ष्मण झूला के तर्ज पर पुल निर्माण

3.अंकिरा राजा पुल का जीर्णोद्धार

4. दलटोली डैम का जीर्णोद्धार

5. दलटोली से भेलवा तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा

6. गोलीडीह से लवाकेरा मार्ग पर पुलिया के चौड़ीकरण की

7. फरसाबहार में अपेक्स बैंक की शाखा खोलने की घोषणा घोषणा

Jashpur