वृद्धजनों को मिलने वाले भोजन एवं साफ-सफाई, कार्यालय दस्तावेज का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जशपुर 23 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर प्रशांत कुशवाहा एवं उप संचालक तिलकेश भावे के द्वारा जिले में संचालित जनक वृद्धाश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया और वृद्धाश्रम संचालक से आश्रम में लाभान्वित व निवासरत हितग्राहियों की संख्या और उन्हे दिए जाने वाले सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर और उप संचालक ने आश्रम में वृद्धजनों को मिलने वाले भोजन एवं साफ-सफाई, कार्यालय दस्तावेज आदि का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होने आश्रम में आग की अलाव सेकते हुए सभी बुजूर्गों से कुशलता, खान-पान, रहन-सहन एवं ठण्ड में गरम कपड़े,कंबल, स्वेटर तथा आश्रम में वृद्धजन के मंनोरजन के रूचि के बारे जानकारी लेते हुए आँगन में बुजुर्गों के साथ कॉफी समय तक आत्मिकभावनाओं के साथ चर्चा किया गया और पुनः मिलने का आश्वासन देते हुए डिप्टी कलेक्टर ने आश्रम को अच्छे संचालन साफ-सुथरा एवं वृद्धजन का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान संचालक कमल यादव, प्रबंधक वंदना तिग्गा, जमनी यादव, गांगी बाई, मान्ती, शुभन, रामचन्द उपस्थित थे