बिलासपुर/ जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापूसे) के द्वारा थाना प्रभारी को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है इसी तारतम्य में थाना तारबाहर में विगत कुछ दिनों पूर्व दो पक्षों में मारपीट के साथ-साथ आरोपियों के द्वारा डिपोपारा में रात्रि मे खड़े ऑटो पर तोड़फोड़ किया गया था जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया था उक्त मामलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक(सिटी कोतवाली) अक्षय प्रमोद साबद्रा (भापुसे) के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना के अलग-अलग प्रकरणों में कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के कब्जे से 02 नग चाकू, 01 नग तलवार,02 नग लोहे का राड सहित अन्य सामग्री जप्त किया गया है सभी आरोपियों को पृथक पृथक मामलों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।