साय सरकार के एक साल में ही दर्जनों योजनाओं ने बदली आदिवासी क्षेत्रों की तस्वीर – विकास मरकाम

साय सरकार के एक साल में ही दर्जनों योजनाओं ने बदली आदिवासी क्षेत्रों की तस्वीर – विकास मरकाम

डबल इंजन सरकार में आदिवासियों के विकास ने पकड़ी दोगुनी रफ्तार; विकास मरकाम

रायपुर | विष्णुदेव साय सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष विकास मरकाम ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक साल सुशासन और आदिवासियों के खुशहाली का काल है। पिछले पांच वर्षों के कुशासन और भ्रष्टाचार के कराह रही आदिवासी समुदाय ने विकास की नई दिशा पकड़ी है। आदिवासी समुदाय से ही माननीय मुख्यमंत्री जी आते है इससे आदिवासियों के मुद्दों एवं विषयों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी है। बस्तर के विकास को घुन की तरह खोखला करने वाले नक्सलवादी विचारधारा आज पतन की ओर, हाशिए पर है। जिन क्षेत्रों में लाल आतंक था वहां अब विकास की पताका लहरा रही है। प्रधानमंत्री मोदी जी के गारंटी के अनुरूप  वनोपज के उचित दाम आदिवासियों को मिल रहा है तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 4000 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए दिए जा रहे है जिससे उनकी आजीविका की सुरक्षा हुई है।

मरकाम ने कहा पूरे प्रदेश में लगभग साढ़े आठ लाख आवास स्वीकृति किए गए है जिसमें से 30-35 फीसदी हिस्सा आदिवासी समुदाय का है। साथ ही आत्म समर्पण करने वाले नक्सल परिवारों के लिए 15000 PM आवासों की स्वीकृति हुई। सदियों से कच्चे मकानों में रहने वाले आदिवासी भाइयों को स्वाभिमान का नया छत मिलना ऐतिहासिक है। नल जल योजना के क्रांतिकारी तरीके से गांव में पहुंचने से आदिवासी समुदाय को पीने का स्वच्छ जल मिल रहा है। जो पेयजल के लिए पोखरों, झरियों, नदी तालाबों पर निर्भर थे उन्हें स्वच्छ पेय जल मिलेगा। इससे जल जनित बीमारियों पर लगाम लगेगी और आदिवासियों का स्वास्थ्य स्तर में सुधार होगा।

बस्तर में चल रही नियद नेल्लानार योजना से गांवों की तस्वीर बदल रही है। महतारी वंदन योजना का लाभ आदिवासी माताओं बहनों को बड़े पैमाने पर मिल रहा है 1000 प्रति माह की दसवीं किस्त तक उन्हें प्राप्त हो चुकी है। वन्य जीव संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के रूप में गुरुघासीदास तोमर पिंगला टाइगर रिजर्व को देश के तीसरे सबसे बड़े टाइगर रिजर्व के रूप विकसित किया जा रहा है। उत्तरी छत्तीसगढ़ के भाई बहन हवाई उड़ान भर सके इस हेतु सरगुजा में मां महामाया एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। टूरिज्म सर्किट, सड़कों का जाल, लंबित वेकेंसीज के परीक्षा कराए गए नई भर्तियां की जा रही है। ऐसे दर्जनों योजनाएं और प्रयास है जिससे आदिवासी समुदाय एक ओर जहां पिछली सरकार में भूपेश सरकार के आदिवासी विरोधी रवैए से समुदाय में निराशा का वातावरण व्याप्त था वहीं भाजपा के डबल इंजन सरकार आदिवासी समाज आशा से भरे हुए एवं विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।

Political