पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रायपुर के पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक : एक वर्ष से लंबित पुराने अपराधों का निकाल प्राथमिकता के आधार पर करते हुये जीरो पेंडेसी करने किया गया निर्देशित.

पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रायपुर के पुलिस अधिकारियों की ली गई बैठक : एक वर्ष से लंबित पुराने अपराधों का निकाल प्राथमिकता के आधार पर करते हुये जीरो पेंडेसी करने किया गया निर्देशित.

रायपुर : आज दिनांक 17 दिसंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक महोदय रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेष मिश्रा एवं नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एक वर्ष से लंबित पुराने अपराधों का निकाल प्राथमिकता के आधार पर करते हुये जीरो पेंडेसी करने कहा गया। सायबर संबंधी मामलों में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने, किसी भी प्रकार की माइक्रो फायनेंस कंपनी पर त्वरित कार्यवाही करने तथा सभी अपराधों के आरोपियों अपराध दर्ज होते ही यथाशीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। महिलाओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने, नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक कर कार्यवाही करने, पिट एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के निर्देश देने के साथ ही घुमंतु/विक्षिप्त प्रवृत्ति के लोगों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार सुधार गृह में भेजने कहा गया।

नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा संपूर्ण समय बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करने और विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुये शाम को सभी अधिकारियों को फील्ड में उपस्थित रहने, समस्त थाना प्रभारियों को थाने में स्वयं गणना लेने तथा रात्रि में गश्त पार्टी रवाना करने के पश्चात थाना छोड़ने कहा गया। समस्त थाना प्रभारीगण को ड्यूटी के दौरान प्रत्येक समय मेनपेक सेट का उपयोग करने और सेट पर उपस्थित रहने निर्देशित किया गया तथा शासकीय मोबाईल नंबर को एक्टिव रखकर इसी का अधिकाधिक उपयोग करने कहा गया। प्रत्येक दिन संध्या के समय समस्त थाना प्रभारियों को अपने थानों के अधिक से अधिक बल के साथ डण्डा/केन के साथ क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिये गये। थानों में लगे शासकीय लैण्डलाईन नंबरों को दुरूस्त कराकर चालू रखने तथा प्रत्येक घंटे थाना प्रभारियों का हमेशा सेट पर उपस्थित रहने और लोकेशन देने भी कहा गया, साथ ही पिछले दिनों स्थानांतरित हुए सभी अधिकारी/कर्मचारियों को शत-प्रतिशत तत्काल रवानगी देने निर्देशित किया गया।

नशे के पदार्थों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश देने के साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपियों की तस्दीक करने कहा गया। नशे के विरूद्ध और भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। अवैध रूप से शराब की बिक्री/भण्डारण/परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने कहा गया।

Chhattisgarh