थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में अपराध क्रमांक 554/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 555/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 556/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध.
नाम आरोपी –
01. प्रदीप साहू पिता स्वर्गीय साधुराम साहू उम्र 22 वर्ष निवासी बीएसयूपी कॉलोनी भाटागांव ब्लॉक 11/12 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़.
02. आकाश सोनकर पिता नत्थू लाल सोनकर उम्र 29 वर्ष निवासी मकान नंबर 12/02 बीएसयूपी कॉलोनी भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़.
03. वीरेंद्र यादव पिता मनोज यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बीएसयूपी कॉलोनी ब्लॉक नंबर 13/16 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर छत्तीसगढ़.
रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री लाल उम्मेद सिंह के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने व चाकुबाजों के ऊपर कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पुरानी बस्ती पुलिस की त्वरित व प्रभावी कार्यवाही से अवैध रुप से चाकू रखे चाकुबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अच्छी तालाब के पास भाटागांव में कुछ लड़के लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं व अवैध रूप से चाकू रखे हुए हैं। जिसकी सूचना पर तत्काल कोई गंभीर अपराध की घटना घटित न हो की आशंका पर घटना-स्थल पर रवाना हुआ, आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश किए किन्तु पुलिस की तत्परता से तीनों आरोपी भागने में असफल रहे। तीनों लड़कों को पकड़ कर तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक-एक नग लोहे का चाकू अवैध रूप से रखे मिला। आरोपियों के विरुद्ध क्रमशः अपराध क्रमांक 554/2024 धारा 25 आर्म्स, अपराध क्रमांक 555/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अपराध क्रमांक 556/2024 पंजीबद्ध कर आरोपियों को दिनांक 17 दिसंबर 2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।