बाल उद्यान में गांजा फूंक रहे थे दो, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चिलम और गांजा बरामद

बाल उद्यान में गांजा फूंक रहे थे दो, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चिलम और गांजा बरामद

पुलिस चौकी हॉलीक्रॉस (थाना सिटी-कोतवाली) पुलिस टीम द्वारा अभियान के तहत की गई कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ के सेवन पर भी सख्ती से कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से चिलम भरा गांजा, कपडे का टुकड़ा, गांजा लगभग 10 ग्राम, विमल कंपनी का बीड़ी 05 नग और माचिस 01 नग किया गया जप्त

आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही सख़्त वैधानिक कार्यवाही

अम्बिकापुर/ सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की खरीद बिक्री एवं सेवन पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के क्रमांक में लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 16/12/2024 को चौकी प्रभारी हॉलीक्रॉस द्वारा हमराह स्टाफ के अपराध विवेचना, शहर भ्रमण, निगरानी गुण्डा बदमाश चेकिंग पर रवाना हुए थे, कि जरिये मुखबीर सुचना मिला कि गुरू घासीदास बाल उद्यान केदारपुर अंबिकापुर परिसर के अंदर पानी टंकी के सीढी में बैठ कर कुछ लोग अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का सेवन कर रहे है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के निशानदेही पर पानी टंकी की सीढी में दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा का सेवन करते मिले संदिग्धो से पूछताछ किये जाने पर अपना-अपना नाम 01- संदीप मानिकपुरी पिता स्व. हीरालाल मानिकपुरी उम्र 38 साल सा. रानीसती मंदिर के पास सतीपारा अंबिकापुर एवं 02- विक्रम गढेवाल पिता रूपसाय गढेवाल उम्र 40 साल सा. पुराना पंचायत भवन के पास खैरबार थाना अंबिकापुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चिल्लम में रगड़ कर भरा गांजा, चिल्लम, पेपर में रखा गांजा, प्लास्टिक पन्नी में रखा बीड़ी 05 नग तथा माचिस 01 नग व जली हुई तीलीया 08 नग जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से चौकी हॉली क्रॉस (थाना सिटी कोतवाली) मे अपराध क्रमांक 889/24 धारा 27 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी हॉलीक्रॉस सहायक उप निरीक्षक नोहर साय मिंज, प्रधान-आरक्षक महेश कुमार, आरक्षक आशीष कुमार, अभय तिवारी, सपन मण्डल, दीपक दास शामिल रहे।

Crime