थाना बिर्रा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : अवैध रूप से धान परिवहन करने वाले वाहन चालक को पकड़ने में मिली सफलता…

थाना बिर्रा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : अवैध रूप से धान परिवहन करने वाले वाहन चालक को पकड़ने में मिली सफलता…

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 15 दिसंबर 2024 को थाना बिर्रा पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान माजदा ट्रक कमांक ओडी 03 सी 3787 में चालक संतोष चंद्रा निवासी सलौनीकला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को अवैध रूप से परिवहन करते हुए ले जा रहे 125 बोरी धान को जो ग्राम देवरानी से अवैध रूप से धान परिवहन करते ले जा रहा था, जिसे पकड़ा गया मौके पर उक्त चालक से धान परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। जिसे जप्त किया जाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु मण्डी, खाद्य विभाग को सौंपा गया हैं।

Crime